भिवंडी में 2 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 8 बुलेट सहित 28 मोटरसाइकिल जब्त

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में प्रतिदिन दो चकिया वाहन चोरी के घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों में भय व्याप्त हैं इसके साथ ही पुलिस यंत्रणा भी इन चोरों को गिरफ्तार करने अथवा अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा था. किन्तु भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में कोन गांव पुलिस ने ऐसे ही दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं. वही पर इन चोरों से 8 बुलेट मोटर साइकिल सहित 17 मोटरसाइकिल भी जब्त किया.इसके साथ ही शहर के विभिन्न पुलिस ठाणे में मोटरसाइकिल चोरी के भी काई प्रकरण का खुलासा हुआ हैं ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोन गांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत पटिल को गुप्त सुचना मिली थी पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत दो मोटरसाइकिल चोर सक्रिय हैं. मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत पाटिल ने अपने पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबंदी कर मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित बासूरी होटल के सामने ,सरवली गांव के पास से मसु उर्फ पिंटू राम मोरे (24) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मसु उर्फ पिंटू राम मोरे ने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल ली.दूसरे साथी प्रदीप हनुमंत क्षेत्री (19) के पास से 28 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया. जिसमें 8 बुलेट ,3 बजाज कंपनी के मोटरसाइकिल, 2 हीरो कंपनी के पैसन फ्लो , 3 स्पेडर , 1 होंडा साईन के साथ 11 अन्य मोटरसाइकिल कुल 28 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया. उक्त मामले की विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजित पाटील  कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट