
कोरोना वायरस का कहर भिवंडी महानगर पालिका के सभी कार्यालय 7 दिन के लिए बंद कर्मचारी रहे हाजिर नागरिक करें आँन लाइन शिकायत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 18, 2020
- 463 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस विश्व के साथ भारत में भी अपना पांव पसार लिया हैं वही पर महाराष्ट्र में अभी तक सैकड़ों लोग कोरोना वायरस के चपेट में हैं.शहर के आस - पास कल्याण तथा ठाणे में इस वायरस से पीड़ित 5 मरीज पायें गये हैं. जिसके कारण राज्य सरकार ने इस वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक जगहों पर भीड़ लगाने से रोक लगा दी हैं.
भिवंडी पुलिस तथा मनपा प्रशासन ने शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर भीड़ एकत्रित नहीं करने के लिए नागरिकों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय योजना नागरिकों को समझा रही हैं.वही पर भिवंडी मनपा प्रशासन मुख्यालय तथा सभी प्रभाग कार्यालय नागरिकों के काम काज,सात दिन के लिए बैन लगा दिया हैं.इसके साथ ही सभी कार्यालय में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेगें.इस प्रकार का आदेश मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने महापौर सौ प्रतिभा विलास पाटिल द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में दी. वही पर महापौर ने नागरिकों को सूचित करते हुए कहा कि नागरिक अपनी शिकायतें आँन लाईन पद्धति से दर्ज करवा सकते है. उनकी शिकायतें मिलने पर मनपा कर्मचारी शिकायतों का निपटारा करेंगे. इस अवसर पर मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर , वैद्यकीय अधिकारी डाॅ.जयवंत धुले, जन संपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थें.
शहर के नागरिकों को इस वायरस से घबराने की जरुरत नहीं हैं, साफ सफाई व स्वच्छता से इस वायरस से बचा जा सकता हैं.मनपा प्रशासन ने सभी 15 आरोग्य केन्द्रों में रॅपिड रिस्पाॅन्स टीम तैयार कर रखा हैं. इनके माध्यम से जनजागृति अभियान चलाया जा रहा हैं. इसके साथ ही सर्दी ,जुकाम , खाॅसी के मरीज मिलने पर इनकी जांच के लिए तुरन्त आरोग्य केन्द्र को सूचना दी जा रही हैं. वही पर शहर के हर गल्ली में जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव किया जा रहा हैं. फील्ड में कार्यरत मनपा कर्मचारियों में मास्क का वितरण किया गया हैं. वही पर मनपा आयुक्त ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि बहुत ही जरुरी हो तभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाऐ. जिसके कारण इस वायरस से बचा जा सकता हैं ।
रिपोर्टर