मोनिका यादव हो सकती है सपा -बसपा गठबंधन में उम्मीदवार

भदोही । भदोही जनपद के क्षेत्र मे आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव  को लेकर क्षेत्र में चर्चाये चल रही है उस चर्चा मे मोनिका यादव का नाम सबसे ऊपर चल रहा है बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का अगर गठबंधन होता है तो बसपा से सबसे प्रबल दावेदार ज्ञानपुर विधानसभा से ईन्जिनीयर व विधान सभा बसपा प्रत्याशी रहे स्वर्गीय राजेश यादव की धर्मपत्नी मोनिका यादव प्रबल दावेदार के रूप में सबसे आगे चल रही हैं अगर बसपा मोनिका यादव को भदोही लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर भेजती है तो यह सीट बसपा के खाते में जाने की पूरी गुंजाइस है वही भदोही विधानसभा के साथ-साथ ज्ञानपुर ,औराई ,और प्रतापपुर हंडिया विधानसभा के लोगों ने बसपा सपा गठबंधन में बहन मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से निवेदन किया गया है मोनिका यादव को उम्मीदवार बनाकर स्वर्गीय राजेश यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें क्योंकि ज्ञानपुर में जिस तरह राजेश यादव ने एक बाहुबली के खिलाफ खड़े होकर उन्हें टक्कर देने का काम किया वह सब जनता जानती है अब देखना है कि सपा बसपा गठबंधन में किसे उम्मीदवार बनाकर भेजा जा सकता है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मोनिका यादव को आधार बनाकर पिछड़ी जातियों का सम्मान करना बहुत जरूरी हो गया है इसको देखते हुए क्षेत्र के युवा सपा नेता लालू यादव ने कहा कि अगर गठबंधन में मोनिका यादव आती है तो हम लोग जी जान से उन्हें चुनाव जिताने का काम करेंगे सपा नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुंवर प्रमोद चंद्र मोर्य ने कहा कि गठबंधन मे जिसे भी टिकट मिलेगा हम लोग जी जान से जुट कर चुनाव  जिताने का काम करेंगे ,वही बसपा के  नेता कमलेश यादव ने कहा कि मोनिका यादव को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिये अगर पुरे भदोही का सम्मान बचाना है इसके लिए हम लोग दिन रात मेहनत करके मोनिका यादव को देश की पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे सपा नेता सन्तोष कुमार ने कहा कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी हम लोग जी जान से जुट कर उसे जिताने का काम करेंगे सपा के वरिष्ठ सपा नेता व अखिल भारतीय यादव महा सभा के प्रदेशअध्यक्ष रमेश चंद्र यादव दादा ने कहा है की मोनिका यादव पार्टी गठबंधन  की प्रत्याशी बनायी जायेगी उन्हें हम लोग जिताकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे  डॉo  जे o  पी o यादव ने कहा कि मोनिका यादव को हम लोग जिताने का काम करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट