कार्यकर्ता के सहयोग से उम्मीदवार जीतते है चुनाव - मोके यादव

भदोही । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सेक्टर नम्बर 1 ख्योखर विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर भदोही में बूथ /सेक्टर गठन के अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के उपस्तिथि में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलाशंकर राव मण्डल जोन इन्चार्ज रहे जिसकी अध्यक्षता पं. मोके यादव प्रभारी विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर व संचालक पदमभूषण भारती ने किया उपस्थित रहे जयप्रकाश चौधरी, मुन्ना सिंह, मुनीब गौतम विधानसभा अध्यक्ष, अनन्त बहादुर मौर्य,फूल चंद मौर्या, सुरेश गौतम,धर्मेन्द्र यादव,बड़ेलाल मौर्य,लाल मनि यादव,मुन्नीलाल यादव, सुभाष यादव,सोनू यादव,रविशंकर यादव,कमला देवी, जयदेवी, उमाशंकर गुप्ता, रमेश भारतीया, कमला देवी,रामनरायन सरोज,प्रदीप गौतम,मोतीलाल,दयाराम,मालती देवी, आदि रहे 

कमलाशंकर राव ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब से समाज के लोगो से प्रेरणा लेनी चाहिए,बाबा साहब ने समाज के उत्थान के लिए अपने परिवार को त्याग दिया था आज देश को संविधान देकर गरीबो बंचितो को उनका अधिकार दिया है मान्यवर कांशीराम राम ने समता मूलक समाज की स्थापना किया,उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ के इस आंदोलन में कूद पड़े थे आज बहुजन समाज पार्टी की गठन करके हमलोगों को समाज मे अपना स्थान छोड़कर चले गए उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्यकर्ताओं को आह्वाहन किया बहन कु मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा ने इस जंगल राज्य में कानून राज की स्थापना किया था आज पूरे प्रदेश देश मे अराजकता , बलात्कार, लूट छिनैती ,हत्या बड़े पैमानों पर हो रहा है बर्तमान सरकार पुरी तरह फेल हो चुकी है पं. मोके यादव ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ होती है यदि बर्तमान समय बसपा मे ईमानदारी से बूथ/सेक्टर गठन कर ले तो आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा को सरकार बनाने व बहन कु सुश्री मायावती को अगली प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नही सकता है बसपा में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की जो हैसियत मान , सम्मान मिलता हैदूसरे पार्टी में नही मिलता है सरकार बने पर कार्यकर्ताओं में से ही बड़े बड़े पदों पर ही आसीन किया जाता हैं बसपा में सर्वसमाज को जिले से पड़ नवाजकर सम्मान दिया जाता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट