कोरोना राक्षस बनाम सोशल मीडिया

भिवंडी।। विश्व सहित देश में कोरोना वायरस नामक राक्षस लोगो को अपना निवाला बना कर दिन प्रतिदिन अपना विशाल रूप धारण कर रहा हैं. इस राक्षस को मारने के लिए दुनिया भर की फ़ोर्से अपने शस्त्र अस्त लेकर मैदान में है. इसके साथ ही कोरोना नामक मायारुपी राक्षस से बचाने के लिए दुनिया भर की सरकारें अपने नागरिकों को घरों में बंद कर रखा हैं.सड़कें विरान हैं यातायात के सभी साधन बंद हैं बाजार हाट चौराहा नुक्कड़ सब निर्जन बना हुआ हैं.जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिनों के लाक डाउन पर सोशल मीडिया में खबरों का अंबार लगा हुआ है इसी बीच दिल्ली से आयी जमातियों के खबर इस महामारी का केन्द्र मिल गया पूरे देश में हाहाकार मचा दिया एकता का मिसाल वाला देश हिन्दू मुसलमान में बंट गया. टेलीविजनों पर बड़े बड़े योद्धा अपने धर्मार्थ के  रक्षा के लिए शस्त्र उठा लिए. कोई मंदिर का मुद्दा उठा रहा हैं तो कोई मस्जिद का मुद्दा उठा रहा हैं. अफ़सोस 135 करोड़ जनता आज भी मंदिर व मस्जिद , ताली थाली दीया जमात अजान के नाम पर  के लड़ रही हैं या इन्हें लड़ाया जा रहा हैं ।

कोरोना वायरस की महामारी हिन्दू या मुसलमान नही पूछकर पकड़ती हैं वह सिर्फ इंसान को पकड़ती हैं.चीन के बुहान शहर को तहस नहस करते हुए इस माया रूपी राक्षस अमेरिका व फ्रांस में तांडव कर रहा हैं लाखों लोगों को अपने चक्रव्यूह में घेर रखा हैं कोरोना नामक राक्षस 205 देशों में हाहाकार मचाते हुए इस सर्वधर्म देश भारत में पहुँचा हैं.आज पूरे देश में सैकड़ों लोगों को निवाला बनाते हुए हजारों लोगों को अपने माया रुपी भुजाएँ में जकड़ा हुआ हैं सोशल मीडिया पर जमकर हिन्दू मुस्लमान चल रहा हैं निराधार आरोप एक दूसरे पर लगाए जा रहे हैं.जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिर या मस्जिद किस काम की  देश में लगभग 3000 हजार का आंकड़ा पार चुका इस मायारुपी राक्षस से बचाने के लिए सभी को आवश्यकता हैं. किसी प्रकार के अफवाहो पर ध्यान नहीं देना चाहिए. शासन व प्रशासन द्वारा जारी एडवाजरी पर अमल करते हुए अपनी रक्षा अपने परिवार की  रक्षा के साथ आसपास के लोगो सहित शहर व देश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य हैं.सुरक्षित रहे अपने घरों में रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट