पिता के पुण्यतिथि पर बेटे ने घर-घर गरीबों को दिया लंच पैकेट ,बना चर्चा का विषय पैकेट

भदोही जनपद ।। के ग्राम-मंगुरा ठठरा के कई बार प्रधान व समाजवादी पार्टी के क्रांतिकारी सपा नेता रहे स्व• श्री बंशराज यादव जी के तीसरी पुण्यतिथि पर स्वर्गीय बंशराज यादव  के यशस्वी पुत्र अजीत यादव पप्पी युवा ग्राम प्रधान व युवा सपा नेता पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित की और सुरियावां ब्लाक के   ग्राम सभा  मनापुर, अबरना ,हरिहरपुर, साड़ा ,पूरेबदल ,बलीपुर ,बहुता ,भीमसेनपुर ,कैड़ा ,तुलापुर ,पूरेखुशहाल अभिया ,हरिपुर ,निदूरा ,पंट्टीबेजाव ,छनौरा ,बिहियापुर बाईपास सुरियावां ,कौड़र  ,सिंहपुर ,छतरीपुर ,कड़ोर नौरगाबाद, ठठरा इत्यादि गावों में दो हजार लंच पैकेट वितरित किया गया युवा ग्राम प्रधान अजीत यादव पप्पी ने कहा की पापा आपकी यादों में सर रखकर सहज महसूस करता हूं। तमाम शिकवे होते हैं कभी-कभी। पर सच कहूं उन्हें बताने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं मिलता। रोता हूं, और आंसुओं के सहारे आपकी तस्वीर के सामने सारे दर्द को मन ही मन बयां कर देता हूं। जिंदगी का मतलब समझने की कोशिश कर रहा हूं।पिता जी के समाजिक कार्यो को कभी भी भुला नही जा सकता हमेशा गरीबों की सेवा करने की भावना रहती थी कहा आज पुण्यतिथि पर  सभी गरीब बेसाहरे भूखे लोगो मे भोजन वितरित किया गया जिसमे ज्यादा से ज्यादा  वनवासी समाज अति पिछड़ा समाज वंचित समाज जिसके पास आज इस महामारी मे खाने का इन्तजाम करना बहुत ही मुस्किल हो पा रही है, जो की आज इस कोरोनी महामारी से अर्थिक स्थिति एव खाद्य पदार्थों के लिये परेशान हो रहा है शायद इस छोटे से पहल से उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुचे और साथ मे कोरोनो से बचने के लिया सभी को मास्क देने का भी काम किया जा रहा है  यहाँ तक अजीत यादव पप्पी ने कहा प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि लम्बा कार्यक्रम किया जाता था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष लम्बा कार्यक्रम नही हो पाया 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट