
3 मई के बाद भी लाॅक डाउन नहीं खुलने के डर से मजदूर कर रहे हैं पलायन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 01, 2020
- 489 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका क्षेत्र में वैश्विक महामारी का कहर थम नहीं रहा है.आगामी 3 मई को खत्म हो रहे लॉक डाउन की मियाद बढ़ने की खबर से भयभीत वलगांव गोदाम क्षेत्र में काम कर रहे 45 दिहाड़ी मजदूर जो कंटेनर में बैठकर मुलुक जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ लिया है.पुलिस ने 2 कंटेनर चालक एवं क्लीनर पर साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत मामला दर्ज कर सभी मजदूरों को वापस अपने स्थान पर भेज दिया है व गरीब मजदूरों को भोजन व्यवस्था मुहैया कराई है कंटेनर में भरकर 47 मजदूर जा रहे थे इलाहाबाद.. गोदाम क्षेत्र रहनाल स्थित वलगांव ग्राम पंचायत की हद्द में गोदामों में कार्य करने वाले 47 मजदूर कंटेनर में बैठकर मुलुक इलाहाबाद जाने की तैयारी में थे. उक्त सूचना मिलने पर नारपोली पुलिस स्टेशन की गश्ती टीम ने तत्काल मानकोली नाका पर पहुंचकर कंटेनर को रोक लिया और उसमें बैठे 43 मजदूरों को बाहर निकाल कर वापस भेज दिया है.पुलिस ने कंटेनर के दोनों चालक विशाल यादव (25), रहिवासी अजय कंपाउंड रहनाल व सलमान खान (27) निवासी सोमा नगर भिवंडी व क्लीनर शब्बीर मोहम्मद शेख (53) निवासी चौहान कॉलोनी बेताल पाड़ा को हिरासत में लिया है.पुलिस नें कंटेनर चालक पर 45 मजदूरों को लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन कर इलाहाबाद (यूपी) ले जाने का अकारण प्रयास किए जाने पर साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. ------------------------------
रिपोर्टर