कल होगा बाबा बड़े शिव का त्रिशूल श्रृंगार

गोपीगंज : श्रावण मास के  द्वितीय सोमवार को कल नगर स्थित अति प्राचीन बाबा बड़े शिव मंदिर पर भगवान शिव जी का महाआरती संपन्न कराया जाएगा इस दौरान 101 त्रिशूल से बाबा बड़े शिव जी का त्रिशूल श्रृंगार किया जाएगा इसके उपरांत बाबा बड़े शिव जी का विश्वनाथ के स्वरूप में पूजन होगा। फलाहार प्रसाद का वितरण शिवा श्याम के सौजन्य से कराया जाएगा ।सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा बड़े शिव जी के विशेष श्रृंगार और आरती का कार्यक्रम शिव परिवार के तत्वाधान में आयोजित किया गया है यह जानकारी शिव परिवार के सदस्य दीपक मोदनवाल द्वारा दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट