
कोरोना को मात देकर लौटे 4 मरीज, 25 लोगो का अब भी चल रहा हैं उपचार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 06, 2020
- 571 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 पर पहुँच चुका हैं वही पर अभी तक 4 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अपने अपने घरों पर आ गये हैं. जिसमें जैतून पुरा बंगालपुरा के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति, बेतालपाडा 50 वर्षीय, अवचित पाडा 23 वर्षीय तथा भिवंडी ग्रामीण के पडघा निवासी 62 वर्षीय महिला का समावेश हैं. उक्त सभी का उपचार ठाणे के सिविल अस्पताल में चल रहा था.
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर में जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 04, मानसरोवर 01,घूंघट नगर 02, तांडेल मोहल्ला 03, मुमताज नगर 01, कामतघर 04, शांतिनगर 01, आजमी नगर 01, फलेनगर 01, भादवड़ 01 कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीज थें. वही पर भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा था जो कल तक 29 पर पहुँच चुका था. जिसमें अभी तक 04 लोग उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं. बाकी 25 लोगो का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.मनपा सुत्रों की माने तो टाटा स्थित आमंत्रणा में लगभग 280 लोगो को कोरंटाईन कर रखा गया हैं वही पर लगभग 700 से 800 लोगों की मुद्दत पुरा होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया हैं.
सोसल डिस्टेंसिंग पालना बहुत जरुरी:
जानकरों का मानना हैं कि इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हैं. मुंह पा मास्क तथा निरंतर हाथों को सेनेटाईजर करना जरुरी हैं.लोगो में कम से कम तीन फुट का अंतर रखना चाहिए.भीड़ भाड़ क्षेत्रों में जाने से बचें. थोड़ा भी सर्दी जुकाम होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जांच करवाना चाहिए. अन्यथा गंभीर खतरा पैदा हो सकता हैं. बहुत ही जरुरी हो तो घरों के बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहे.
रिपोर्टर