कोविड 19 : नही थम रहा कल्याण डोम्बिवली में कोरोना संक्रमितों का सिलसिला, आज हुए 20

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना संक्रमितों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है गुरुवार को यहां कुल 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए  जिंसके पश्चात यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 253 जा पहुची है अब तक 76 लोग डिस्चार्ज हो चुके है पिछले कुछ दिनों के आंकड़े पर नजर डाले तो इसमें मुंबई काम पर जानेवाले कर्मचारी ही अधिकतर पाये जा रहे है ।

बता दे कि आज 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे अंबिवली में 1 पुरुष(स्वास्थ्य कर्मी, मुंबई), डोम्बिवली पश्चिम में 2पुरुष(कोरोना संपर्किय), 3 महिला(कोरोना संपर्किय) व दो महीने की 1 बच्ची,  डोम्बिवली पूर्व मे 1 पुरुष(होटल कर्मचारी मुंबई), कल्याण पश्चिम में 3 महिला(कोरोना संपर्किय) व 4 पुरुष(मुंबई में कार्यरत), कल्याण पूर्व में 5 पुरुष(शासकीय व पुलिस कर्मचारी मुंबई) जिनमे ऑनलाइन फूड डिलीवरी करनेवाले एक युवक का भी समावेश है यह सभी कोरोना संक्रमित पाये गए है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 253 हो गयी है अब तक कुल 76 लोग ही डिस्चार्ज हुए है और 174 लोगो का उपचार अभी जारी है । 

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 57, कल्याण पश्चिम में 47, डोंबिवली पूर्व में 70, डोंबिवली पश्चिम में 56, मांडा टिटवाळा में 15, अंबिवाली में 1 तथा मोहने में 7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट