मुंबई से वाराणसी जा रहे बाइक सवार की कार से आमने-सामने की हुई भिड़ंत में दो लोग बुरी तरह हुए घायल

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी रोहनिया-करसड़ा, बच्छाव स्थित सनबीम सनसिटी स्कूल के सामने रविवार को सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी से अदलपुरा जाने वाली रोड पर वैगनार कार तथा बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गया। जिससे पल्सर बाइक सवार मऊ निवासी अरविंद चौरसिया उम्र लगभग 35 साल तथा सर्वेश चौरसिया उम्र लगभग 30 वर्ष दोनो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज नीरज ओझा ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया।अखरी चौकी इंचार्ज नीरज ओझा ने बताया कि बाइक सवार मऊ निवासी अरविंद चौरसिया मुंबई में रहकर काम कर रहे करते थे। इनके मां की तबीयत खराब होने पर वाराणसी के हॉस्पिटल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर लाक डाउन होने की वजह से ट्रेन,जहाज की सुविधा बंद होने तथा किसी प्रकार के साधन न मिलने के कारण सर्वेश चौरसिया और अरविंद चौरसिया दोनों लोग मुंबई से अपनी बाइक से वाराणसी हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बीमार मां को देखने के लिए जा रहे थे।कि उसी दौरान करसड़ा में बाइक और कार एक्सीडेंट में बुरी तरह दोनों घायल हो गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट