भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को मास्क,गमछा व सेनिटाइजर देकर किया सम्मानित

वाराणसी हरहुआ विकास खण्ड के सातों महुआ क्षेत्र के गायत्री मेमोरियल स्कूल में आज केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के सौजन्य से हरहुआ क्षेत्र के पत्रकारों को कोरोना योद्धा की संज्ञा देकर मास्क, सेनिटाइजर व गमछा देकर उनके प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह 'हिटलर' व अजय मिश्र, विनोद पांडेय ने भेंटकर सम्मान किया। वही अखण्ड प्रताप सिंह व हिटलर सिंह ने कहा कि संकट की घड़ी में दिनो रातो घर से निकलकर समाचार कवरेज करने वाले पत्रकारों को योद्धा का सम्मान व सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जो पत्रकारों ने अपनी जाने को जोखिम में डालकर खबर हम लोगों तक पहुंचा रहें उन सभी पत्रकारों को हमारे आभार है । मौके पर पत्रकार के एल पथिक, सर्वेश यादव, सुधार मिश्रा,सी बी तिवारी, मनीष,गुड्डू, संतोष इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट