पैदल जा रहे मजदूरों के सहायता हेतु राजातालब मे लगा यात्री सहायता शिविर

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी  रोहनिया-लाक डाउन के दौरान लगातार दुसरे दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित " पैदल यात्री सहायता शिवीर " राजातालाब मे हाईवे पर पैदल जा रहे यात्रियो की सहायता एवं अल्पाहार की व्यवस्था किया गया।इस दौरान पैदल यात्रियो को फल,मास्क,पानी,नस्ता वितरीत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पैदल यात्री शिविर के जिला प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,पुर्व जिला महामंत्री प्रह्लाद गुप्ता,राजातालाब शिविर प्रभारी अश्विनी पाण्डेय "प्रबल",राजकुमार पटेल,सुरेन्द्र बिन्द,झब्बू अवस्थी,अमरनाथ पटेल,सुरेन्द्र भारतीय,ओम प्रकाश पटेल आदी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट