
भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 93.शहर 02 तथा ग्रामीण से 08 कुल 10 मरीज आज भी मिलें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2020
- 3701 views
भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 42 पर पहुँच चुका हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में 51 मरीज पाऐ जाने से यह आंकड़ा 93 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें शहरी भाग से एक कोरोना संक्रमित मरीज का मौत हो चुका हैं.
भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत कामतघर में रहने वाले तथा आम व्यापारी 62 वर्षीय व्यक्ति व कोव्हिड -19 स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल के समीप स्थित मनपा कर्मचारी निवासी इमारत में रहने वाले 24 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हैं.वही 24 वर्षीय युवक कलवा अस्पताल का कर्मचारी भी हैं.आज रविवार के दिन दो नये मरीज मिलने से अब शहरी परिसर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा कुल 42 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 19 संक्रमित मरीज उपचार के दौरान ठीक भी हो चुके हैं.एक मरीज के मृत्यु के साथ 22 लोगो का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा हैं.
वही पर भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ा में लगातार उछाल आ रहा हैं.आज रविवार के दिन भी 08 नये मरीज पाऐ गये हैं.दापोडे गांव निवासी 35 वर्षीय युवक, सुराई सारंगगांव निवासी 29 वर्षीय युवक दोनों युवक एक कंपनी में काम कर रहे थें.जहाँ पर कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हो गये.दोनों का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया हैं.इसके साथ ही कोन गाँव में रहने वाले पाॅजिटिव मरीज के परिवार में से कुल 04 सदस्य कोरोना संक्रमित पाऐ गये हैं जिसमें 20 वर्षीय ,18 वर्षीय,23 वर्षीय युवक सहित 50 वर्षीय एक महिला का समावेश हैं. वही पर काल्हेर गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पडघा खालींग निवासी 31 वर्षीय युवक दोनों कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. दोनों व्यक्ति मुंबई से भिवंडी यात्रा के दौरान कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आ गये थें इस प्रकार की जानकारी भिवंडी ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त हुआ हैं.आज भी 02 दो संक्रमित मरीज उपचार के दरम्यान ठीक होकर अपने अपने घर गये हैं.भिवंडी ग्रामीण परिसर में अब कुल कोरोना पाॅजिटिव मरीज का आंकड़ा 51 हो गया हैं.इसके साथ ही 14 लोग उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.37 लोगो का अब भी बिभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल 93 कोरोना पाॅजिटिव मरीज होने की पुष्टि हो चुकी हैं इसके साथ अभी तक एक मरीज की मृत्यु हुई हैं.
सोसल डिस्टेंसिंग पालना बहुत जरुरी:
जानकरों का मानना हैं कि इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हैं. मुंह पा मास्क तथा निरंतर हाथों को सेनेटाईजर करना जरुरी हैं.लोगो में कम से कम तीन फुट का अंतर रखना चाहिए.भीड़ भाड़ क्षेत्रों में जाने से बचें. थोड़ा भी सर्दी जुकाम होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जांच करवाना चाहिए. अन्यथा गंभीर खतरा पैदा हो सकता हैं. बहुत ही जरुरी हो तो घरों के बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहे.
रिपोर्टर