अज्ञात व्यक्ति के हत्या के साथ, चार ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के दापोडा गांव स्थित मुंबई महानगर पालिका ,पाईप लाईन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के साथ - साथ उत्तर प्रदेश राज्य के प्रवासी मजदूरों को ट्रक में भर कर प्रवास के कारण चार ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी तथा अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए नारपोली पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की हैं.
     
मिली जानकारी के अनुसार दापोडा गांव,वीर तानाजी मैदान के तरफ जाने वाला कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसके सिर पर पत्थर मार कर हत्या होने की पुष्टि हुई हैं.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ भादंवि के कलम 302 प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं। वही पर मृतक व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही हैं इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) पंढरीनाथ भालेराव कर रहे है. 
     
वही पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को ट्रक में भर कर ले जाने के कारण चार ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.
     
मिली जानकारी के अनुसार माणकोणी उड़ान पुल के नीचे नासिक के तरफ आयसर ट्रक व टेंम्पो के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार ,मध्य प्रदेश राज्य के प्रवासी मजदूर अपने गांव जा रहे हैं। जिसके कारण महामारी गांवों तक पहुँच रही हैं.वही पर ट्रक ड्राइवर इन मजदूरों से 3000 से 4000 रुपये किराया वसूल कर रहे हैं.महाराष्ट्र सरकार पैदल जा रहे मजदूरों व फंसे मजदूरों को गांव भेजने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू किया हैं.
   
ट्रक चालक विजय अशोक बुंदे(36), मिराज नियाज खान(28),राजेश कुमार सुखाई विश्वकर्मा (45) व राजेश कुमार माता प्रसाद यादव (40) ने अपने अपने ट्रक में बिना परमीशन लिए प्रवासी मजदूरों को ट्रक में भर कर ले जा रहे थें वही पर इन मजदूरों में सोसल डिस्टेंसिंग भी नहीं था.  जिसके कारण महामारी और फैल सकती हैं.नारपोली पुलिस ने ट्रक चालकों के खिलाफ भादंवि के कलम 279,188,34 सह मोटर वाहन कायदा क्रं 66/ 192, व राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51 (ब) प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं.जिसकी जांच नारपोली पुलिस कर रही हैं. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट