भिवंडी के डाॅक्टर जे.पी. शुक्ला गोरखपुर में कर रहे समाजसेवा

होम्योपैथी अपनाएं रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाएं - डॉक्टर जेपी शुक्ला

भिवंडी ।। आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से त्रस्त है.सभी लोग अपने-अपने अंदाज़ और तर्क से इस बीमारी से लड़ रहे हैं.लॉकडाउन एवं अधिक से अधिक करोना की जांच भी एक पहल है.भारत ने लॉकडाउन का रास्ता अपना कर बहुत हद तक इस संक्रमण को रोकने में सफल रहा है.धीरे-धीरे लाकडाउन का चौथा और शायद अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत से राज्यों में स्थिति अब बेहतर है ,परंतु यह संक्रमण कब और कैसे अपना विराट रूप दिखाएगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.संक्रमण के विराट रूप से बचने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने आर्सेनिक एल्बम 30 नामक होम्योपैथिक दवा का कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध रोग निरोधी दवा के रूप में स्वीकार किया है.इतना ही नहीं जानकारों का मानना है यह दवा रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाने में भी मदद करता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर जिले के ग्राम सभा बसंतपुर में विगत कई दिनों से मुंबई के डॉक्टर जेपी शुक्ला द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय चलाया जा रहा है । दिनांक 13 मई से  दिनांक 17 मई तक इसी चिकित्सालय में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण भी हो रहा है.जिसमें अब तक करीब १५ सौ लोगों को दवा का का वितरण किया जा चुका है.इसी के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग ,स्वच्छता ,रोग प्रतिकारक शक्ति कैसे बढ़ाएं इस विषय पर मार्गदर्शन भी किया जा रहा है. रोजाना ढाई सौ से 300 लोगों को दवा भी दी जा रही है. इसी कड़ी में दिनांक 13 मई को बेलघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा ने भी लोगों का हौसला बढ़ाते हुए डॉक्टर शुक्ला को निरंतर कई दिनों से लोगों की निशुल्क सेवा के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा किये. बसंतपुर ग्राम सभा के संजय मिश्रा , राजीव मिश्रा ,कौशल मिश्रा , पारसनाथ जी ,हीरालाल गुप्ता , साहब सिंह ,राजेश मिश्रा ,खुशबू मिश्रा , शिवानी मिश्रा , गौरी शुक्ला आदि लोगों सहयोग से यह डॉक्टर जेपी शुक्ला एवं विजय प्रकाश शुक्ला की देखरेख में कर रहे हैं । ज्ञात हो कि डॉक्टर शुक्ला मुंबई के करीब कवाड स्थित साई होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के सीईवो के पद पर कार्यरत हैं.इन्होंने मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम के साथ ठाणे जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वस्थ भारत , निरोगी भारत के तहत डाॅक्टर आपला दारी अभियान चलाकर मधुमेह जैसे रोग को जड़ से समाप्त करने की चुनौती दी थी जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला था. डॉक्टर शुक्ला विशेष कार्य से अपने मूलनिवास गोरखपुर गये थे उसी दरम्यान सरकार द्वारा लाॅक डाउन का आदेश जारी कर दिये जाने पर गाँव में ही सामाजिक सेवा शुरू कर दिया जिसकी चर्चा पूरे शहर में है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट