ग्राम प्रधान कुँवर संजय जायसवाल ने करवाया गाँव का सेनेटाइजेशन व हैण्डपम्प मरम्मत

वाराणसी ।। ग्राम सभा कुआर में पुनः ग्राम प्रधान संजय जायसवाल द्वारा क्रमशः बैंक आँफ इण्डिया,पंचायत भवन,जूनियर हाईस्कूल, तथा बाजार सहित सभी बस्तियों में सेनेटाईजेशन करवाया गया व साथ ही बैंक आँफ इण्डिया कुआर में प्रत्येक खाताधारकों का थर्मल स्क्रिंनिंग भी किया गया इस कार्य से ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला और नट बस्ती में  हैण्डपम्प  मरम्मत भी करवाया गया  भाजपा महामंत्री शुभम् जायसवाल ने ग्रामीणों को इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचने हेतु उपायो को भी बताया। कोरोना माहामारी के साथ इस भीषण गर्मी में हैण्डपम्प भी तेजी से खराब हो रहे है जिसका तत्काल मरम्मत करवाया जा रहा हैं। नट बस्ती के लोगों ने ग्राम प्रधान संजय जायसवाल का आभार भी व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट