चचेरे भाई ने लाठी से की हत्या गांव मे तनाव

पिंडरा ।। फुलपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव में मंगलवार की सायँ साढ़े 7 बजे जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई। 

बताया जाता है कि तीन पट्टीदारों में पैतृक संपत्ति को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। जिसमे कई बार बिवाद हो चुका है। उसी क्रम में मंगलवार को पहले बच्चों के बीच बिवाद हुआ। बीचबचाव कर शांत करा दिया गया। उसके बाद चचेरे भाई व पट्टीदार महेंद्र मिश्र सायँ  7 बजे घर से थोड़ी स्थित मृत अनिल के आटा चक्की पर पहुच गए और 

घेराबंदी कर उसे लाठी डंडे से  सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिसके कारण  अनिल मिश्र उर्फ मुन्ना 43 वर्ष अचेत हो गए। घायलावस्था में परिवार के लोग उन्हें  हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। 

उसके बाद रात्रि साढ़े 9 बजे ग्रामीण शव को लेकर थाने पहुचे और हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि एक वर्ष पूर्व भी आरोपितों ने हमला कर हाथ तोड़ दिया था। धारा 325 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट