लॉकडाउन नियम पालन की आड़ में मनपा अधिकारियों की दुकानदारों से खुली लूट, मनपा प्रशासन की लापरवाही उजागर

भिवंडी।। वैश्विक महामारी के कारण जीवन सुरक्षा हेतु शासन द्वारा 25 मार्च से लाकडाउन घोषित है.शासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकानें सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर पाबंदी लगाई गई है.मनपा आयुक्त डाक्टर प्रवीण आष्टीकर के आदेश पर लॉकडाउन नियमों का पालन कराए जाने हेतु मनपा अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम बनाई गई है जो लॉकडाउन नियम पालन कम दुकानदारों को कानून का भय दिखाकर पैसा कमाने में जुटे हैं.भिवंडी में भृष्ट मनपा अधिकारियों की वजह से लाकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं. गौरतलब हो कि,लॉकडाउन के दौरान मनपा क्षेत्र अंतर्गत समस्त दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किये जाने को लेकर मनपा प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद भिवंडी मनपा शहर विकास विभाग व मार्केट विभाग के अधिकारी,कर्मचारी नियमों के पालन की अनदेखी कर सिर्फ पैसा कमानें में मस्त हैं.भिवंडी मनपा आयुक्त डाक्टर प्रवीण आष्टीकर द्वारा अंजाम दिए गए निर्देशों की धज्जियां दुकानदारों द्वारा कम लॉक डाउन अनुपालन में जुटे मनपा अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अधिक उड़ाई जा रही हैं. हैरतअंगेज है कि, भिवंडी में तमाम दुकानदारों द्वारा भी पैसा कमाने की लालच में आकर दिशा- निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. शहर में अधिसंख्यक दुकानदारों द्वारा आधे- अधूरे शटर खोलकर अथवा पिछले दरवाजे से व्यापार जारी रखते हुए शासन नियमों का उल्लंघन जारी है. महामारी संकट काल में लाकडाउन दिशा- निर्देशों के अनुपालन की जिम्मेदारी निभा रहे शहर विकास व मार्केट विभाग के भृष्ट अधिकारी, कर्मचारी बाजारों में नियमों का उलंघन कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों के पास जाकर दुकान बंद किये जाने को लेकर कोई सख्ती नही दिखाते बावजूद कानून का डर दिखाकर मुहमांगी रकम बटोर रहे हैं.

दुकानदार कानूनी कार्रवाई के डर से दे रहे मुहमांगी रिश्वत : 

शहर की प्रमुख बाजार मंडई, तीन बत्ती, धामनकर नाका, अंजुर फाटा, बंजार पट्टी नाका आदि क्षेत्रों के कई दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, मनपा शहर विकास,मार्केट विभाग अधिकारी, कर्मचारी,वाहन चालक आदि दुकानों को खुली पाए जाने पर कानून का भय दिखाकर मुहमांगा पैसा ऐंठ रहे हैं और मुंह खोलने पर दुकान सील किये जाने की धमकी देते हैं. कई दुकानदारों ने कानून उल्लंघन पर शर्मिंदगी, अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि, परिवार के पालन हेतु कभी-कभार 3- 4 घंटे दुकान खोलते हैं लेकिन सारी कमाई मनपा अधिकारी, कर्मचारी उठा ले जाते हैं जिससे परिवार के समक्ष भोजन का भी संकट खड़ा हो जाता है.

मनपा प्रशासन बेखबर..

वैश्विक महामारी कोरोना प्रसार को रोकने हेतु मनपा प्रशासन जुटा है बावजूद लाकडाउन नियमों के अनुपालन बगैर कोरोना संक्रमण को रोके जाने हेतु सोचना भी बेहद बेमानी है.मनपा आयुक्त को लाकडाउन नियमों के अनुपालन पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.शहर के जागरूक नागरिकों नें शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण प्रादुर्भाव को रोकने हेतु मनपा आयुक्त डाक्टर प्रवीण आष्टीकर से लाकडाउन नियमों के अनुपालन हेतु ईमानदार मनपा अधिकारियों की टीम बनाए जाने की अपील की है जो जिम्मेदारी का निर्वहन कुशलता से कर सकें.

कानून पालन जरूरी, दोषी अधिकारी,कर्मचारी होंगे दंडित..

उक्त संदर्भ में मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर नें कहा कि, शासन द्वारा निर्देशित लाकडाउन नियमों का अनुपालन जीवन सुरक्षा हेतु बेहद जरूरी है.लाकडाउन समयावधि तक शासन के निर्देशों का पालन दुकानदारों सहित अन्य प्रतिष्ठानों को किया जाना बंधनकारक है.उक्त मामले की तहकीकात कर भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी मनपा अधिकारी, कर्मचारी को कदापि बख्शा नहीं जाएगा. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट