शिवसेना उपतालुका प्रमुख की गाडी जलाने का प्रयास

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के डोहोले गांव निवासी व शिवसेना उपतालुका प्रमुख राजेंद्र फापे की गाडी कल रात अज्ञात लोगो ने जलाने का प्रयास किया.इस प्रकरण में पडधा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
     
मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिला परिषद बोरिवली गट, शिवसेना उप तालुका प्रमुख राजेन्द्र फापे ने घर के बाहर अपनी टाटा नेक्सन कंपनी कार क्रमांक MH04,KD 4072 खड़ी कर सोने चले गये थें. मध्यरात्रि अज्ञात लोगो ने कार में आग लगा दी. गाडी में आग लगने कारण तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर घर के बाहर खिड़की से देखने पर कार में आग लगी हुई थी देखा. तत्काल घर से नीचे उत्तर कर आग बुझाने का प्रयास किया। तथा सुबह इसकी शिकायत पडघा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया.जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट