
अब कोरोना बरसात में डुबाऐगा शहर ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 02, 2020
- 482 views
मजदूर नही होने के कारण नाला सफाई का कार्य धीमा
भिवंडी।। वैश्विक महामारी झेल रही भिवंडी अब बरासत में कोरोना कहर बनकर टुटने वाला हैं क्योंकि लाॅक डायन के दरम्यान 90 प्रतिशत मजदूर शहर छोड़, अपने अपने गांव चले गये हैं जिसके कारण नाला सफाई ठेकेदारों को मजदूर नही मिलने से सफाई के कार्यो में बाध्या उत्पन्न हो रही हैं. वही पर मनपा प्रशासन लगभग ड़ेढ करोड़ खर्च कर बरसात पूर्व नाला सफाई करवाने का दावा ठोक रही हैं.
गौरतलब हो कि बड़े नाला व संबंधित नाला की सफाई के लिए मनपा प्रशासन ने 1,58,32,543 रुपये का ठेका देकर ठेकेदारों से 93 नाला जो लगभग 42 किलोमीटर में फैला हुआ हैं, उसकी सफाई करवा रही हैं.इसके आलावा छोटे नालों को खुद खर्च कर दिहाडी मजदूरों को काम पर लगाकर सफाई कार्यो को खुद अंजाम देने में व्यस्त हैं.जो प्रतिदिन नाला सफाई करने वाले दिहाडी मजदूरों को 606 रुपये मनपा के आरोग्य निरीक्षकों द्वारा भुगतान किया जा रहा हैं.
पूरा प्रशासन नाला सफाई में लगा :
भिवंडी के बांधकाम विभाग के सभी उप अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की टीम इस कार्य में लगा हुआ हैं इसके साथ ही इनके कार्यो को देखरेख के लिए एक अलग से उप अभियंता को नियुक्ति मनपा प्रशासन ने किया हैं.भारी भरकम मनपा प्रशासन के अधिकारियों की टीम सफाई के दरम्यान दिखती हैं किन्तु नाला सफाई मजदूर नही दिखाई देते है। जिसके कारण इस वर्ष भिवंडी डूबने के कगार पर खड़ी हैं.
रिपोर्टर