बिमारी से परेशान विवाहिता ने दी जान

पिंडरा ।। फूलपुर थाना क्षेत्र के तरसरा गांव मे विवाहिता अर्चना गुप्ता 35 वर्ष बीमारी से तंग आकर विषाक्त पदार्थ खाकर खुदखुशी कर ली। मृतका के पति अनिल गुप्ता हलवाई का कार्य करते हैं। मंगलवार को एक शादी समारोह में खाना बनाकर सुबह घर आये तो पत्नी पानी ले कर पहुची उसी समय उसे उल्टी होने लगी।पूछने पर विषाक्त पदार्थ खाने की बात बताई ।जिसके बाद निजी अस्पताल ले गए जहाँ जिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने सव को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट