
अंजूर फाटा से बागे फिरदोस मस्जिद तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य घटिया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2020
- 716 views
चार दिन में सीमेंट कंक्रीट सड़क पर दरार
भिवंडी।। घोटालों तथा अफवाहो का शहर बन चुका भिवंडी में नित्य नाऐ कारनामे उजागर हो रहे है। जिसके कारण जागरुक नागरीक अब भिवंडी शहर को घोटाला व अफवाह का शहर कहने के लिए बाध्य हैं !
गौरतलब हो केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के निधि से अंजूर फाटा से बागे फिरदोस मस्जिद तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर, सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य MMRDA द्वारा किया जा रहा हैं.इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग तीन वर्ष पूर्व आरम्भ हुआ था जो अभी भी निर्माणाधीन अवस्था में हैं। इसके साथ ही भिवंडी एसटी बस डिपो से राजीव गांधी चौक, कल्याण नाका तक 20 फुट सड़क सीमेंट कंक्रीट व 20 फुट सड़क डामरीकरण किया जा रहा हैं। लाॅक डाउन के दरम्यान बनी सीमेंट कंक्रीट सड़क में कई जगह दरार व जमीन में धंसने तथा निर्माणकार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की शिकायत स्थानीय शिवसेना विधायक शांताराम मोरे को मिली थी।
विधायक ने जांच करने की मांग:
निर्माणाधीन सीमेंट कंक्रीट सड़क का विधायक शांताराम मोरे ने निरीक्षण कर उक्त ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से किया हैं. वही पर ठेकेदार तथा MMRDA पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त निर्माण का जांच मुंबई स्थित आय आयटी से करवाकर दोषी ठेकेदार को काली सूची में डाला जाऐ. सड़क निर्माण कार्य हेतु दिया जाने वाला बिल भी रोका जाऐ.लाॅक डाउन का फायदा उठकर ठेकेदार ने घटिया सामग्री इस्तेमाल कर सड़क निर्माण किया हैं. जिसके कारण कुछ दिनों में सीमेंट कंक्रीट सड़क धंसने के साथ साथ सड़क में दरार भी पैदा हो गयी हैं। वही पर MSRDC के व्यवस्थापक संचालक राधेश्याम मोपलवार के कार्यो पर प्रश्नचिह्न भी लगाया हैं।
नागरिक फिर गड्ढों में चलने के लिए मजदूर
लगभग तीन वर्षो से इस सीमेंट कंक्रीट सड़क का कार्य निर्माणाधीन अवस्था में हैं। जिसके कारण इस वर्ष भी नागरिक गड्ढे युक्त सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं.इसी मार्ग पर प्रतिदिन छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन रहता हैं.जिसके कारण प्रत्येक वर्ष सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती थी। जिसको देखते हुए शासन ने सीमेंट कंक्रीट करने के लिए निर्णय लिया था.सड़क सीमेंट कंक्रीट होने से बरसात के दिनों में गड्ढों से नागरिकों को मुक्ति मिल जाती। किन्तु ठेकेदार के भष्ट्र रवैया से निर्माण कार्य घटिया किया जा रहा हैं। इस प्रकार की प्रतिक्रिया विधायक शांताराम मोरे ने अपने पत्र में व्यक्त किया हैं।
लाॅक डाउन में नागरिकों को मिली निराशा:
विधायक शांताराम मोरे ने MSRDC के व्यवस्थापक संचालक राधेश्याम मोपलवार को लिखे पत्र में उल्लेख किया हैं कि भिवंडी की जनता लाॅक डाउन होने कारण घरों में अपने आपको कैद कर रखा था.वही पर इस सड़क निर्माण को लेकर खुशी थी। लाॅक डाउन के दौरान निर्माण कार्य अच्छे तरीके से होगा। वही पर चार- पांच दिनों में बारिश भी शुरू हो जायेगा.किन्तु लाॅक डाउन काल में MSRDC की यत्रंणा नही निकले के कारण ठेकेदार द्वारा इस प्रकार का घटिया सड़क निर्माण कार्य किया गया हैं. इस प्रकार की चर्चा नागरिकों में व्याप्त हैं।
रिपोर्टर