डॉ हरिश्चन्द मौर्या ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

वाराणसी ।। पिंडरा आज 5 जून को पिंडरा हॉस्पिटल में पी एच सी प्रभारी डॉ हरिश्चन्द मौर्या के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ संतोष सिंह ने पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा पर बल देते हुए कहा किसी भी कीमत पर हरे भरे पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधों के बल पर ही हमें स्वच्छ वातावरण एवं शुद्ध वायु मिलती है जो हम सभी के लिए जीवन दायक है । पेड़ पौधों के कारण वातावरण और मौसम का चक्र संतुलित रहता है ।इसलिए पर्यावरण संरक्षण हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है ।उन्होंने पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति सभी को सचेत और जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ घर घर में पेड़ पौधे लगाने की अपील की।इस मौके पर डॉ संतोष सिंह, डॉ आलोक सिंह,गिरीश दुबे,विनय दुबे,पुष्पा पाण्डेय इत्यादि लो उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट