
जौनपुर में बदमाशों का बोलबाला दिनदहाड़े 3लाख66हजार रूपया उड़ाया
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2018
- 314 views
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बैक से 3 लाख 66 हजार रूपये निकाल कर जा रहे लोगों पर बदमाशों ने दिन दहाड़े हमला कर असलहे की मुठिया से प्रहार कर रूपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के भानापुर गांव निवासी राजनारायण गिरी का कसेरू चैराहे पर वक्रांगी केंद्र है। उनके दो रिश्तेदार रवि गिरि और धर्मेंद्र गिरि यूनियन बैंक की शाखा रामपुर से 3 लाख 66 रुपए निकाल कर कसेरू बाजार स्थित अपने वक्रांगी सेंटर पर ले जा रहे थे। वह जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के भानापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर कट्टे के मुठिया से प्रहार कर पैसों से भरा बैग छीनकर रामपुर की तरफ फरार हो गए। घायल युवको ने लूट की सूचना वक्रांगी केंद्र के संचालक राजनारायण गिरि को दी। वही संचालक द्वारा लूट की सूचना थानाध्यक्ष रामपुर को भी दिया गया। थानाध्यक्ष रामपुर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। थानाध्यक्ष रामपुर अमरजीत चैहान ने घायल युवकों को लेकर यूनियन बैंक की शाखा रामपुर में पहुंचकर बैंक के फुटेज को भी खंगाले। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मडियाहूं रामभुवन यादव भी मौके पर पहुंचे और लूट की घटना के पर्दाफाश के लिए टीम भी गठित कर आवश्यक जांच पड़ताल किये।
रिपोर्टर