मानस समाज सेवा सिमिति के तत्वाधान में हुआ धार्मिक काम

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत सरई पठखानी में मानस समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष यश पाठक (राजन)के तत्वाधान में सर्वप्रथम रुद्राभिषेक उसके बाद सुंदरकांड उसके बाद भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजन किया गया ।जिसमें भोजपुरी के जाने माने कलाकार गायक राजेश परदेशी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कृपा बनल रहे मैया बस हम गावत रही हो-- इसके बाद जब उन्होंने सखी सावन में शिव के --कजरी गाया तो लोग झूमने पर विवश हो गए। कार्यक्रम के दौरान ही गायक परदेशी ने बताया कि भोजपुरी जगत में आज तमाम ऐसे अश्लील गीत आ गए हैं जिनका मैं घोर विरोध करता हूं ।और साथ ही साथ मैंने यह प्रयास प्रारंभ भी कर दिया है। भोजपुरी जगत से अश्लीलता कोसों दूर भागे ऐसा एक गीत मैंने आप लोगों के सामने रख रख दिया है जो श्री कृष्ण के प्रेम प्रसंग पर आधारित है जिसमें मेरे साथ तृप्ति शाक्या जी का भी  मधुर आवाज है। काफी संख्या में ग्रामीणों तथा अतिथियों की भीड़ दिखी जिसमें मानस समाज सेवा समिति के मार्गदर्शक श्याम सुंदर मिश्रा जी, गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय व टीम,वरिष्ठ पत्रकार अरुणेश पाण्डेय,शेरू दुबे, आशीष मोदनवाल ,संतोष तिवारी ,दीपक मिश्रा ,गुड्डू पाठक ,अशोक पाठक, रवि पाठक ,व मानस समाज सेवा समिति के उत्तर प्रदेश कार्याध्यक्ष अंकित पाण्डेय की भी उपस्थिति  पायी गई|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट