
ग्राम पंचायत भिनार के सरपंच पद पर शिवसेना पार्टी के सुनिता अनिल गुंड बिनविरोध विजयी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 10, 2020
- 649 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर, ग्राम पंचायत भिनार के सरपंच पद पर शिवसेना पार्टी के सुनिता अनिल गुंड बिन विरोध विजयी हुई हैं.योगिता वखारे ने आपसी समझौते प्रमाणे सरपंच पद से राजीनामा दे दिया था.जिसके कारणपद रिक्त पड़ा था. रिक्त पड़े सरपंच पद के लिए पीठासन अधिकारी, पंचायत समिति पाणी पुरवठा अधिकारी भास्कर राव के अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें निर्धारित समयानुसार सरपंच पद के लिए उम्मीदवार के रूप में शिवसेना ग्राम पंचायत सदस्यता सुनिता गुंड ने एकमेव अर्ज जमा किया.जिसके कारण पीठासीन अधिकारी ने सुनिल गुंड की बिन विरोध बिजयी घोषित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पूर्ष सरपंच करुणा भोईर,सुनिल भोईर,जितेन्द्र गुलवी,योगिता वखारे उपस्थित थें.वही पर नव निर्वाचित सरपंच को शुभेच्छा देने के लिए भिवंडी पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे, विधायक शांताराम मोरे, जि.प. सदस्य प्रकाश तेलिवरे ,विनोद हरड,रतन भोईर ,अरुण भोईर, सुनील गुंड,जनाधन भोईर,जयराम भोईर,शाखा प्रमुख तानाजी भोईर,काशिनाथ भोईर,नवनाथ वखारे आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर