हृदयाघात से अधेड़ महिला की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2018
- 309 views
खुटहन ( जौनपुर) । खेत मे काम करते समय खुटहन गाँव निवासी अधेड़ महिला को अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया। उसने शुक्रवार की रात शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया। सहकारी समित पर सचिव के पद पर तैनात बजरंगी यादव की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी खेत मे काम कर रही थी। अचानक वे बेहोश हो गई परिजन उपचार हेतु शाहगंज ले गए। जहाँ उनकी मौत हो गयी।


रिपोर्टर