
सुल्तानपुर शक्तिमान की तरह दौड़ी डॉयल 112 मात्र 7 मिनट में पहुंचकर बचाई शख्स की जान
- Hindi Samaachar
- Jun 13, 2020
- 249 views
संजय पाण्डेय कादीपुर कोतवाली
सुल्तानपुर/चांदा ।। जब भी कोई आफत आती है तो हम भगवान के बाद पुलिस को ही याद करते हैं और पुलिस निस्वार्थ भाव से दौड़ी हुई चली आती है कभी उसे आलोचना का शिकार होना पड़ता है तो कभी उसकी सराहना होती है कुछ ऐसा ही किया है सुल्तानपुर के थाना चांदा क्षेत्र में तैनात पीआरवी 2818 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को 112 पर सूचना मिलती है की एक शख्स ने जहर खा लिया है और उसकी अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाता है तो जान भी जा सकती है मामले की जानकारी क्षेत्र में तैनात पीआरवी2818 को दी जाती है तुरंत पुलिसकर्मी पीछे से मिले इनपुट के आधार पर मौके पर पहुंचते हैं और जहर खाए शख्स को असप्ताल ले जाते हैं।
रिपोर्टर