सुरियावां में सुबह शाम नई इंटरसिटी के ठहराव व इलाहाबाद के लिए ट्रेन की मांग जोरो पर

सुरियावां(जौनपुर) । सुरियावां नगर एव ग्रामीण क्षेत्र की आवादी दस किलोमीटर परिधि में तीन लाख से अधिक है।उक्त परिधि में आने वाले लोगो का नजदीकी रेलवे स्टेशन सुरियावां है। जैसे दुगागंज, अभोली, गड़ौरा, विसौली कृपालपुर, पाली, मतेथू, दानुपुर, कस्तूरीपुर, बनकट, करियाव, आलमगंज, नीगोह, कुसा, सांडा, कटवार, कारो , मीरगंज, कसेरवा, अभिया, छनौरा आदि प्रमुख जगहों के क्षेत्र से जुड़ा है सुरियावां। इस क्षेत्र के ब्यापारी, छात्र, किसान, सबका डेली अप डाऊन यात्री ट्रेन लखनऊ व इलाहाबाद के लिए चाहिए। ज्ञात हो कि वाराणसी से शुबह अप 14219 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेश नई इंटरसिटी ट्रेन चलती है जिसका स्टापेज सेवापुरी, भदोही , जंघई, बादशाहपुर आदि होते हुए लखनऊ 11 बजे पहुचती है। इसके बाद 1 बजे के बाद डाऊन में 14220 वाराणसी के लिए खुलती है अफसोस कि बात है कि इसका स्टापेज सुरियावां नही है। जिससे लोग परेशान है,  दूसरी समस्या सुरियावां के लिए सुबह और शाम इलाहाबाद के लिए कोई इंटरसिटी ट्रेन नही है। भदोही से यदि कानपुर के लिए शुबह शाम इंटरसिटी चलाई जाए तो सुरियावां, मोढ़, भदोही, सरायकंस्राय के परिधि में आने वाले छात्रों, व्यापारियों किसानों आदि का भाग्य सवार जाता। ज्ञात हो कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जी एक डिमो ट्रेन प्रयाग से गाजीपुर, गाजीपुर से प्रयाग चलाए किन्तु जब से चली है हमेशा चार से 6 घंटा तक लेट चलती है। मनोज सिन्हा जी का ध्यान जितना ज्ञानपुर गोपीगंज पुरोत्तर लाईन पर है उतना भदोही जंघई सुरियावां रुट पर नही है। यही कारण है कि इस क्षेत्र के नौनिहाल इलाहाबाद शिक्षा ग्रहण नही कर पा रहे है। चार साल बीजेपी सरकार का बीत गया, यहां  के लोग आशान्वित थे कि मोदी जी के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा भदोही जिला है। इस क्षेत्र का भी भाग्य संवरेगा। किन्तु राजनैतिक नेताओ व प्रतिनिधियो ने कभी क्षेत्र का भ्रमण कर आज तक समस्या को नही समझा। जिसके कारण बीजेपी की सरकार से लोग खफा है। कम से कम इलाहाबाद व लखनऊ के लिए सुबह शाम के लिए यात्री ट्रेन की व्यवस्था करें।  आजादी के छः दशक बाद भी सुरियावां के लोग रो रहे है। यात्री ट्रेनों के ठहराव की समस्या आदि के लिए कई बार पत्रक दिया गया आंदोलन किया गया किन्तु आज तक किसी ने ध्यान नही दिया। नगर क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष शेषधऱ गुप्ता, ब्यापारी नेता रामगरीब गुप्ता, विनय चौरसिया, जिला महामंन्त्री जटा शंकर मौर्य, अशोक सिंह, नंदलाल गुप्ता, अब्दुल रउफ हासमी, जतन गुप्ता, दादा दुबे, रमेश उमर, अवधेश उमर, नंदलाल वर्मा, महेंद्र जायसवाल, डॉ चंद्रेश मौर्य, संतोष, मदन,  प्रदीप, छेदीलाल, इस्राईल, दिनेश यादव दादा,आदी लोगो ने प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त समस्या हल करने की मांग की है।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट