अज़ीज़ सर को शैक्षणिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया

भिवंडी शहर के  के.एम.ई.सोसायटी द्वारा संचालित साहित्यिक संस्था बज़मे इक़बाल द्वारा प्रख्यात शायर अल्लामा इक़बाल के जीवन,रचनाओं एवं विचारों से अवगत कराने हेतु त्रमासिक सर्टिफ़िकेट कोर्स "तआरुफे इक़बाल" का शुभारम्भ किया गया है अबतक 36 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो चुके हैं। इन्हीं छात्रों को पुरस्कृत एवं सर्टिफिकेट वितरण हेतु उर्दू बसेरा ऑडिटोरियम में सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था । हर्ष का विषय है की उक्त अवसर पर रईस ज्युनियर कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी को उनकी दीर्घकालीन शैक्षणिक,साहित्यिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए संस्था के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल के शुभहस्तों सम्मानित किया गया।इस ख़ुशी के अवसर पर स्कूल एवं कालेज कमेटी के चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवायजर्स आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती,फ़िरोज़ुद्दीन शेख एवं समस्त टीचिंग एंड नान टीचिंग स्टॉफ ने बधाई दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट