
टिड्डियों का दल पहुंचा सुल्तानपुर प्रशासन हुई मुस्तैद
- Hindi Samaachar
- Jun 27, 2020
- 299 views
संवाददाता -उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज
सुल्तानपुर, करौंदी कला ।। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि प्रतापगढ़ से एक टिड्डी दल जनपद सुल्तानपुर के करौदी कला विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुरामपुर रमसापुर बांगर कला कलीमपुर शहाबुद्दीनपुर एवं चतुर्भुज पुर गांव में प्रवेश कर गया था जिसे प्रशासन ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं जनता के सहयोग से शोर करके भगा दिया जिससे टिड्डी दल का कुछ भाग जनपद जौनपुर की तथा कुछ भाग प्रतापगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गया किंतु शाम को जानकारी मिली कि टिड्डी दल लंभुआ तहसील की ग्राम पंचायत शिवगढ़ अमारी तराए एवं शंभूगंज में पुनः प्रवेश कर गया है जिन्हें प्रशासन एवं कृषि विभाग के अधिकारियों तथा जनता के सहयोग से शोर कर भगाया जा रहा है तथा पुनः आने से रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है । जिलाधकारी सी इंदुमती जी ने सुल्तानपुर की जनता से अपील किया है कि किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।
रिपोर्टर