अन लाॅक डाउन दरम्यान भिवंडी के रजिस्ट्रार कार्यालय में 864 संपत्ति की रजिस्ट्री

भिवंडी।। वैश्विक महामारी के दौरान पूरा देश बंद था। एक मई से सरकार ने देश को कई चरणों में अन लाॅक करने की घोषणा की हैं। लाॅक डाउन के कारण जमीन,दुकान मकान आदि संपत्ति की रजिस्ट्री भी पूरी तरह से बंद थी.किन्तु अन लाॅक की घोषणा होते ही पहले चरण के एक माह के भीतर भिवंडी तहसील दार कार्यालय परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय 01, अशोक नगर 02 व अंजूर फाटा 03 सहायक रजिस्ट्रार आर्फिस में 864 संपत्ति की रजिस्ट्री होने से राज्य सरकार को लगभग 03 करोड़ रुपए टेक्स प्राप्त हुआ हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट