शराब पीने से मना करने पर दोस्त ने किया चाकू से हमला

भिवंडी।। भिवंडी शहर में शुक्रवार देर रात दोस्त ने शराब पीने से मना करने पर दूसरे ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर देने की घटना घटित हुई हैं। 
   
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री नगर परिसर में रहने वाले इमरान अब्दुल समद शेख (२५) ने 26 जून को आदिल बादशाह के साथ शराब पीने के लिए मना कर दिया था। जिसके कारण आदिल इमरान से नाराज़ चल रहा था. शुक्रवार के दिन इमरान अपने दोस्त के साथ दुकान से पाव लेने जा रहा था कि अचानक आदिल आकर इमरान से गाली गलौज करने लगा। इसके साथ ही धारदार हथियार चाकू से उसके ऊपर लगातार हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.शांति नगर पुलिस ने शिकायत के बाद आदिल पर मामला दर्ज किया हैं। वही पर इमरान का उपचार ऑरेंज हास्पिटल में चल रहा हैं। इस घटना की जांच पुलिस  उपनिरीक्षक रविंद्र पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट