
शहीदों की याद में कैंडल जलाते कांग्रेसी गिरफ्तार नगर कोतवाली में चला घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा
- Hindi Samaachar
- Jun 27, 2020
- 219 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज
सुल्तानपुर ।। कहते हैं अहंकार की जीवन में कभी कहीं जगह नहीं होती उस पर वर्दी का अहंकार तो और भी खतरनाक होता है । कुछ ऐसा ही वाकया पिछले तीन दिनों में नगर कोतवाल व कांग्रेसियो के बीच घटना क्रम के बाद दिखा । नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान बीते सप्ताह भर से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से इतने झल्ला गए कि इन्हें यह भी भान नहीं रहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने की आजादी इस देश में दशकों से है । कभी किसी पुलिस ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से किसी भी नागरिक व पार्टी को नहीं रोका । गुरुवार को देश में बढ़ते पेट्रोलियम के दामों को लेकर पार्टी के निर्देश पर मोटरसाइकिल को खींचने व इक्के , तांगे या रिक्शे पर लाद कर प्रदर्शन का आवाहन किया गया ।
पार्टी के निर्देश का पालन कराने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आनन-फानन में कार्यक्रम तैयार कर सूचना भेजी । देखते ही देखते कई दर्जन कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी पहुंच गए जहां पर जिला अध्यक्ष ने वर्तमान कोविड अनलॉक वन का हवाला देते हुए सभी को मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपने प्रदर्शन को जनता के सामने ले जाने की बात कही । जिला कांग्रेस कमेटी से कांग्रेसी पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क पर निकले तो बाधा डालने को वरुण देव सामने आ खड़े हुए झमाझम बारिश होने लगी पर कांग्रेसियों ने मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन को जारी रखा । बस अड्डे व तिकोनिया पार्क पहुंचने पर मीडियाकर्मियों के कैमरे देखते ही कांग्रेसी आपस में नजदीक नजदीक हो गए । फिलहाल यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । उधर वर्दी के अहंकार में डूबे नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने 15 नामजद कांग्रेसियों समेत लगभग तीन दर्जन पर मुकदमा दर्ज कर लिया । आपको यहां अवगत कराना है मौजूदा कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान पूर्व में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अनूप संडा पर लॉकडाउन के दौरान मृतक मजदूरों व कामगारों को श्रद्धांजलि देने पर मुकदमा दर्ज कर चुके हैं यही नहीं गांधी प्रतिमा पर उपवास कर रहे कांग्रेसियों पर भी इनके द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है । शुक्रवार को पार्टी के निर्देश पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दो कार्यक्रम होने थे जिसमे दोपहर में बरसात के बाद सुपर मार्केट में स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था । जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत आधा दर्जन कांग्रेसी पहुंचे थे और श्रद्धांजलि दी । इसकी सूचना मिलने पर नगर कोतवाल ओमवीर सिंह का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया आनन-फानन में फोन मिलाकर जिला अध्यक्ष पर रौब गालिब कर धमकी देने लगे । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पहले तो उनका सम्मान किया फिर अपना पक्ष रखते हुए खरी खरी सुना दी दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई । जहां नगर कोतवाल कार्यक्रम करने पर मुकदमा लिखने व गिरफ्तार करने की धमकी देते रहे वही जिलाध्यक्ष ने भी एक कदम आगे बढ़कर उन्हें पकड़ने और मुकदमा लिखने की चुनौती दे डाली । बस यही बातें नगर कोतवाल को सालती रही । देर शाम श्रद्धांजलि के दूसरे कार्यक्रम में शहीदों की याद में कैंडल जलाने अभिषेक सिंह राणा समेत दर्जनों कांग्रेसी बस स्टैंड स्थित आजाद पार्क पहुंचे जहां पर सभी ने शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाई । मोमबत्ती जलाकर कांग्रेसी अपने कार्यालय की तरफ लौट रहे थे तभी वाहन पर सवार पहुंचे नगर कोतवाल को लगा पार्टी के अध्यक्ष उन्हें चिढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं बस आव देखा न ताव गाड़ी से उतरकर गरमा गए । पार्टी अध्यक्ष पर गरम होते देख दर्जनों समर्थक नगर कोतवाल को अपने संघर्ष का इतिहास गिनाने लग गए । दोनों के बीच काफी गरमा गरम बहस हुई । झल्ला कर नगर कोतवाल ने वायरल से सभी चौकी इंचार्ज , दरोगा , ईगल मोबाइल पर सवार पुलिसकर्मी व पुलिस लाइन से ट्रक मंगवा लिया । आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद भी न तो कोतवाल साहब की ट्रक दिखाई दी न भारी भरकम फ़ोर्स । दो चार दरोगा व आधा दर्जन सिपाही ही मौके पर पहुंचे । अंततः जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने गिरफ्त में होने की बात कहते हुए स्वयं ही नगर कोतवाली की तरफ रवाना हो गए उनके साथ लगभग तीन दर्जन वरिष्ठ कांग्रेसी नगर कोतवाली की तरफ चल पड़े । नगर कोतवाली पहुंचकर कांग्रेसियों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । घटना की सूचना सोशल मीडिया समेत ट्विटर पर दौड़ पड़ी । कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली , प्रदेश कार्यालय समेत सभी बड़े नेताओं को तक सूचनाएं बिजली की गति से पहुंची और सभी सक्रिय हो गए । कोतवाली में हंगामे की सूचना एसपी शिव हरी मीणा को मिली तो मामले की पड़ताल के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज क्षेत्राधिकारी सतीश शुक्ला व उप जिलाधिकारी रामजीलाल मौके पर पहुंच गए । नगर कोतवाल के चेंबर में अफसरों ने आपसी बातचीत के बाद पूरे प्रकरण को समझा । घंटों हंगामे के बाद एसडीएम रामजीलाल ने अभिषेक सिंह राणा को स सम्मान कार्यकर्ताओं के साथ नगर कोतवाली से जाने को कहा । इन सबके बीच नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान फोन पर अफसरों को जवाब देते रहे उनकी छटपटाहट देखी जा सकती थी । नगर कोतवाली में मौजूद आधा दर्जन अफसरों ने शहीदों को कैंडल जला रहे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी को सही नहीं ठहराया । सभी ने चर्चा के दौरान इसे नगर कोतवाल का नासमझी भरा कदम बताया वहीं घटना की चर्चा जिले में आग की तरह फैली तो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एक सुर से नगर कोतवाल की इस कार्यवाही की निंदा की यही नहीं उनका वर्दी के अहंकार भरा कदम बताया । शुक्रवार की घटना के बाद हर और नगर कोतवाल ओमबीर चौहान की थू थू हो रही है लोगों का कहना है ऐसे अफसर यदि नगर कोतवाली में रहे तो शहर का माहौल खराब हो सकता है । आने वाले समय में लगातार तीन माह तक तीज त्योहारों का सिलसिला नाग पंचमी के साथ शुरू होगा जो डाला छठ तक चलता रहेगा । शहर के नागरिक कोरोना महामारी से उबरते हुए एक बार फिर अपने तीज त्योहारों को मनाने पर अड़ेगे वहीं इनके द्वारा इस तरीके के नासमझी पूर्ण कृत्य कहीं ना कहीं टकराव का कारण बनेंगे । फिलहाल पुलिस की बदनामी करा रहे कोतवाल के बारे में शहर के सामाजिक संगठन भी कहने से कोई गुरेज नहीं कर रहे । जिला कांग्रेस कमेटी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में आगे की रणनीति बनाई गई
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हौसला प्रसाद भीम , फिरोज अहमद खान, नफीस फारुकी , विजय श्रीवास्तव , सलाउद्दीन हाशमी , हामिद रायनी , डॉक्टर देवेंद्र तिवारी , कमर खान एडवोकेट , तेज बहादुर पाठक , राम आशीष पांडे , नगर अध्यक्ष सिराज अहमद भोला , पवन मिश्रा नन्हे , नफीसा खातून , नौशाद हुसैन खान , राहुल त्रिपाठी , राजेश तिवारी , वरुण मिश्रा , शकील अंसारी , अमोल बाजपेई , मानस तिवारी , रणवीर सिंह राणा , राघवेंद्र सिंह ,बलराम तिवारी एडवोकेट, रणजीत सिंह सलूजा , इरफान अहमद गाजी , शिवम मिश्रा , विजयपाल प्रमुख , प्रभात कुमार पाल मौजूद रहे ।
रिपोर्टर