राशन वितरण में हो रही धांधली

भदोही । राशन वितरण में हो रही धांधली के बाबत जिला अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार उचित दर दुकानों पर दुकान स्तरीय सतर्कता समिति का गठन नहीं होने से उचित दर दुकानदारों की मनमानी सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। राशन कार्डो में आधार फीडिंग के बाबत उचित दर दुकानदारों द्वारा जमकर मनमानी किया जा रहा है। अंतोदय राशन कार्डो में 35 किलो अनाज का वितरण किया जाना है लेकिन दुकानदारों द्वारा अंत्योदय परिवार में संख्या के अनुसार दो और तीन यूनिट का होना बताकर कम अनाज का वितरण धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। इस संदर्भ में कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी भदोही द्वारा निर्देश दिया गया था कि राशन वितरण में अगर धांधली मिली तो कोटेदार नहीं बचेंगे जिस बाबत उचित दर दुकान स्तरीय सतर्कता समिति का गठन कर महीने के 6 तारीख से 12 तारीख तक सतर्कता का समिति की देखरेख में उचित दर दुकानों से  का वितरण कराया जाना था लेकिन 6 तारीख से 12 तारीख बीत जाने के दौरान एक दिन भी सतर्कता समिति के अधिकारी उचित दर दुकानों पर नहीं दिखे और नहीं सतर्कता समिति का गठन अभी तक किया गया। नगर गोपीगंज के सभासद अनूप जायसवाल  एवं वार्ड नंबर 21 के सभासद आनंद मोदनवाल, कोमल ने जिला पूर्ति कार्यालय और उचित दर दुकानदारों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उचित दर दुकानदारो द्वारा आधार फीडिंग ना होना बताकर अनाज का वितरण कम किया जा रहा है जबकि इसकी शिकायत पूर्ति कार्यालय में जिला पूर्ति अधिकारी से किया गया बावजूद दुकानदारों की मनमानी सातवें आसमान पर है। वही सभासद आनंद मोदनवाल ने कहा कि मिट्टी का तेल तो उचित दर दुकान दार ही गटक जा रहे हैं तेल का वितरण अन्य दिनों में करने की बात कह कर दुकानदार मिट्टी का तेल वितरण नहीं कर रहे हैं और उसे कालाबाजारी कर रहे हैं इन तमाम दुर व्यवस्थाओं के बाबत जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश को भी जिला पूर्ति कार्यालय नजरअंदाज कर रहा है इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय स्तर पर किया जाएगा जिससे नगर के तमाम कार्ड धारकों को अनाज का वितरण समुचित ढंग से कराया जा सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट