
राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा संगठन ने निकाला बाईक रैली
- अंकित पांडेय
- Aug 15, 2018
- 193 views
भदोही । राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही एवं युवा शक्ति टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शहीदों को याद करते हुए और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए भारी संख्या में युवाओं द्वारा बाइक रैली धनतुलसी से सीतामढ़ी थाने तक निकाली गई और साथ मे शहीद वीर सपूतों को याद करते हुए देश के भलाई के लिए प्रार्थना की गई । और कोइरौना थाने के एसआई श्री धर्मेंद्र तिवारी जी जो कि जिले भर में सर्वश्रेष्ठ दरोगा का खिताब जीतने पर उन्हें बधाई दी गयी रैली में अम्बरीष तिवारी, पवन तिवारी, अंकित शुक्ला, विकाश तिवारी,अजित चौबे, शैलेश सिंह, शांतोष पांडेय, राहुल तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
रिपोर्टर