भिवंडी के गोदाम क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा

25 हजार गोदाम बंद करने के लिए जिला अधिकारी ने दिये आदेश

भिवंडी।।  भिवंडी 121 ग्राम पंचायत वाली तालुका है.जिसमें 40 ग्राम पंचायतों को गोदाम परिसर के नाम से पहचाना जाता हैं। शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों में स्थित गोदामों को "मिशन बिगेन अगेन" अंर्तगत खुली रखने की इजाजत मिली थी.किन्तु गोदाम व्यवस्थापकों ने नियम कानून का पालन नहीं करने से कोरोना वायरस का प्रभाव इन 40 गांवों में सबसे ज्यादा फैला। जिसके कारण जिला अधिकारी डाॅ. राजेश नार्वेकर प्रांत कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाकर अत्यावश्यक सेवा से जुड़े गोदामों को छोड़ कर सभी गोदामों को 31 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी किया है।

गोदाम व्यवस्थापकों व मजदूरों द्वारा नियम का पालन नहीं :

इस आपात बैठक में जिला अधिकारी ने गोदाम व्यवस्थापकों तथा मजदूरों द्वारा नियम नहीं पालन से वायरस ने विकराल रूप धारण किया है वही पर उन्होंने कहा कि व्यवस्थापकों ने मजदूरों का दैनिक जांच जैसे थर्मल स्कैनिंग, पल्स आँक्सीमीटर की जांच आदि पर ध्यान नहीं दिया इसके साथ ही मजदूर भी सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर के उपयोग नहीं करने से कोरोना का प्रभाव तेजी के साथ बढ़ा है।

49 लोगों की मृत्यु व 1600 लोग संक्रमित :

ग्रामीण परिसर के विभिन्न गांवों में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 49 लोगो की मृत्यु हो चुकी है और 1600 लोग संक्रमित हुए है। जिसे देखते हुए जिला अधिकारी ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें मुख्य रूप से ठाणे जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनावणे, भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलंदकर ,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, गटविकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे आदि अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में जीवनावश्यक सामग्री के गोदामों को छोड़ कर सभी गोदामों को 31 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया।

गोदाम परिसर में 5 लाख मजदूर कार्यरत:

भिवंडी के गोदामों में लगभग 5 लाख मजदूर प्रतिदिन काम करते है जो मुंबई, ठाणे, कल्याण, मुंब्रा, वसई विरार सहित भिवंडी के विभिन्न गांवों तथा आस पास के शहर से प्रतिदिन रोज आतेेे --जाते है। जिसके कारण शहर तथा ग्रामीण परिसर में बहुत तेजी के साथ कोरोना वायरस फैला हैं। इस बैठक के बाद गट विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन के आदेशानुसार "मिशन बिगेन अगेन" अंर्तगत अत्यावश्यक सेवा के गोदामों को छोड़ कर सभी प्रकार के गोदामों को 31 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि गोदाम परिसर के कारण बहुत तेजी के साथ शहर तथा ग्रामीण परिसर में कोरोना वायरस फैल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट