राणा गैस सर्विस द्वारा होम डिलवरी के नाम पर उपभोक्ताओ से वसूला जाता है पैसा

तहसील संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज

सुल्तानपुर ।। बन्धुआ कला क्षेत्र के उपभोक्ताओं को होमेडिलिवरी के नाम पर शहर से सिलेंडर इकट्ठा एक खन्ना नाम व्यक्ति के घर पर उतार दिया जाता है जहां से होती है काला बाजारी उपभोक्ता को खुद अपने वाहन से सिलेंडर अपने घर तक ले जाते हैं चाहे 8 से 10 कि० मी० की दूरी से उपभोक्ता खुद ही सिलेंडर घर ले जाते हैं। उपभोक्ताओ के फोन करने पर इजेंसी वाले बताते हैं कि खन्ना के यहाँ पर सिलेंडर रखा है वहाँ से ले लीजिए। जिसका अलग से चार्ज देना पड़ता है। नगर क्षेत्र में लगे लाक डाउन का पूरा फायदा गैस की कालाबाजारी करने वालों की चांदी चल रही है 31 जुलाई तक लॉक डाउन है जिससे राना गैस एजेंसी के माध्यम से गैस लेेने वालो ले लूट की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट