महिला सरपंच सहित पति व दोस्त पर जानलेवा हमला

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के 56 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के कगार पर है विभिन्न ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है वही पर चुनावी दंगल भी शुरू हो चुका है। 
   
तलवली - अर्जुनली ग्राम पंचायत के महिला सरपंच पूनम वाघे, पति श्याम शांताराम वाघे व एक मित्र जगदीश राउत को विरोधी पैनल के चार अज्ञात सदस्यों द्वारा तलवार, लोहे के राड तथा लकड़ी के डंडे से हमला करने की घटना भादणे गांव के नाईक फाउंडेशन कार्यालय के पास घटित हुई है.जिसमें सरपंच के पति व मित्र गंभीर रूप से जख्मी हुए है जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
   इस घटना में घायल श्याम वाघे की पत्नी पूनम वाघे पिछले पांच वर्षों से सरपंच पद पर कार्यरत है.ग्राम पंचायत सदस्य महेश राउत विभिन्न विकास दस्तावेजों में सरपंच पूनम वाघे के हस्ताक्षर ले रहे थें.सरपंच महिला के पति श्याम वाघे ने कुछ दिनों पहले महेश से पूछा कि जब वह घर पर नहीं थे तो वह मेरी पत्नी के हस्ताक्षर क्यों ले रहे थे.इस बात से चिढ़कर महेश ने देख लेने की धमकी दी.जब वाघ अपने मित्र जगदीश के कार्यालय से घर की ओर जा रहा थे.इसी दरम्यान मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावर को मास्क पहनकर आऐ तथा चारों ने हमला कर फरार हो गये. इस हमला की शिकायत वाघ ने पडघा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस हवालदार कृष्णा काटकर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट