
गोदाम परिसर से चोरी किया गया लाखों रुपये का माल बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2020
- 522 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने मार्च महिने से देश व्यापी लाॅक डाउन लगा रखा है.जिसके कारण सभी रोजगार, कंपनियां, गोदाम, उद्योग - धंधे ठप्प पड़े है.वैश्विक महामारी से बेरोजगारी फैली हुई है.इस दरम्यान गोदाम परिसर में अनेक चोरी की घटनाएं घटित हो रही है.इन चोरों पर लगाम लगाने तथा चोरी के प्रकरण का खुलासा करने व दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के लिए शहर पुलिस आयुक्त ठाणे विवेक फणसलकर,पुलिस सह आयुक्त ठाणे शहर सुरेश कुमार मेकाला, अनिल कुंभारे अपर पुलिस आयुक्त, प.प्रा विभाग,भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें,नितीन कौसडीकर सहा पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग ने संबधित पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को दिशानिर्देश जारी किया है।
नारपोली पुलिस स्टेशन के क्षेत्र अंर्तगत 9 जुलाई को ओवली ग्राम पंचायत स्थित ब्लु लाईन लाॅजीस्टीज वेअर हाऊसिंग के सागर काॅम्पलेक्स, एल एल पी कंपनी के वेअर हाउस बिल्डिंग नंबर L-1, गाला नं 5,6,7,8 के गोदाम के ऊपरी छत का पतरा काट कर अज्ञात चोरों ने गोदाम में प्रवेश कर माइकोमाॅक्स कंपनी के मोबाइल, लाॅपटाॅप , हेड फोन, पावर बैंक, बैटरी, टॅब आदि कुल 11,15,184 रुपये कीमत के मुद्देमाल चोरी कर फरार हो गये थे. जिसकी शिकायत किरण विष्णु हजारे कांबे गांव निवासी ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था.नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 454,457,380 प्रमाणे मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था।
इस घटना के जांच की जिम्मेदारी पुलिस उप निरीक्षक पुष्प राज सुर्वे, हवलदार बोडके,पुलिस नाईक सहारे,पुलिस सिपाही सोनवणे ,बावीस्कर,शिदें गलाड़े के टीम के पास थी.
ठाणे शहर के एक व्यक्ति इस घटना में शामिल होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना के आधार पर मिली.नारपोली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोंजी शिंदे व पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) रविन्द्र वाणी के मार्गदर्शन में गुन्हे प्रगटीकरण करने वाली टीम के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने आलम मंटू शेख (42) निवासी चिंचोटी, वसई पालघर को ठाणे शहर से गिरफ्तार कर लिया.वही पर इसके पास चोरी किया गया 6 लॅपटाॅप भी बरामद किया.पुलिस अधिकारियों ने आलम को विश्वास में लेकर गुनाह में इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन बरामद कर लिया.जिसकी तांत्रिक पद्धति से जांच करने पर इस वारदात का खुलासा हुआ.तथा गोदाम से चोरी किया गया 6 लॅपटाॅप,146 मोबाइल,8 ब्लूटूथ, हैंड फोन,5 टॅब्लेट कुल 8,34,644 रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त कर लिया है। जिसकी आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर