केंद्र शासन पुरस्कृत "पंतप्रधान पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि " योजना फुटपाथ विक्रेताओं को लाभ लेने के लिए अपील - महानगर पालिका

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा देश मार्च महीने से लाॅक डाउन है लोग इस महामारी के डर से अपने घरों में कैद है.लाॅक डाउन में रोजगार, व्यापार, व्यवसाय, उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए है.जिसको देखते हुए केंद्र सरकार पुरस्कृत "पंत प्रधान पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर" बनाने की योजना शुरू किया गया है।
       
भिवंडी महानगर पालिका उपायुक्त डाॅ. दीपक सांवत (मुख्यालय) ने पथ विक्रेता समिति के साथ एक विशेष बैठक आयोजित किया जिसमें यह योजना को अमल में लाने के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये है।
     
उपायुक्त डाॅ. दीपक सांवत ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में जिस फेरीवाला का रोजगार गया है.उन सब फेरी वाले को "पंतप्रधान पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधी योजना" अंर्तगत 10 हजार कर्ज अनुदान स्वरूप दिया जायेगा. वही पर नगर पथ विक्रेता समिति के कार्य व रूपरेखा तथा पहचाना पत्र के लिए भी इस बैठक में चर्चा हुई है. शहर के सर्व फेरी वालों के सर्वेक्षण करने, समिति द्वारा फेरीवाले सर्वेक्षण में मदत करने तथा प्रत्येक फेरी वालों को कर्ज अनुदान देना आवश्यक है।
     
इस कर्ज अनुदान योजना का लाभ लेने वाले फेरीवालों को आॅन लाईन निवेदन (अर्ज) करना आवश्यक है.इस संबंध में किसी प्रकार की परेशानी आने पर महानगर पालिका के राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान विभाग से संपर्क किया जा सकता है.भारी संख्या में फुटकर पथ विक्रेताओं को "पंतप्रधान पथविक्रेता आत्मनिर्भर निधी" योजना अंर्तगत 10 हजार रुपये कर्ज अनुदान स्वरूप में दिया जायेगा.इस योजना का लाभ लें.इस प्रकार का आह्वान महानगर. पालिका प्रशासन द्वारा किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट