बकरा ईद घर पर ही मनाएं.कोई भी सार्वजनिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम पर होगी पूर्ण बंदी - आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया

भिवंडी।। शहर में प्रत्येक वर्ष बकरा ईद मनायी जाती है.इस अवसर पर मुस्लिम-बहुसंख्यक भाइयों द्वारा छोटे व बड़े जानवरों की बलि देने की प्रथा हैै.किन्तु देश सहित शहर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने के लिए सरकार ने इस बार घर पर ही बकरा ईद मनाने के लिए आदेश जारी किया है.वही पर महाराष्ट्र शासन के गृह विभाग ने 17 जुलाई 2020 को इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी किया है. इस परिपत्र के अनुसार इस बार बकरा ईद घर पर मनायी जायेगी. इस प्रकार का आह्वान भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने नागरिकों से किया है।
       
नागरिकों के लिए महाराष्ट्र शासन ने इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी किया है.वैश्विक महामारी कोरोना के कारण होने वाले संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.जिसके कारण नागरिकों को इस बार मस्जिद, ईदगाह या सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ने से मनाही किया गया है.इसके साथ ही कहा गया है इस पवित्र त्यौहार पर लोग घर पर ही नमाज़ अदा करें।
     
बकरा बाजार पूरी तरह से बंद रहेगें.यदि नागरिकों को जानवर की खरीददारी करना है तो आँन लाईन पद्धति या मोबाइल द्वारा खरीददारी कर सकते है.अगर हो सकें तो इस बार प्रतीकात्मक कुर्बानी करें. इसके साथ ही कंटनमेट जोन में पहले की तरह प्रतिबंध यथावत रहेंगे.बकरा ईद पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी.सामाजिक दूरी के नियमों के अनुसार नागरिकों को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ इकठ्ठा नहीं करना है.कोरोना कोविड -19 वायरस के प्रकोप रोकने के लिए महानगर पालिका द्वारा पूर्व में निर्धारित किये गये नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.इस परिपत्र के आलावा अन्य परिपत्र जारी होगा तो उस नियम का पालन किया जायेगा।
           
शहर के विभिन्न स्थानों पर अस्थायी रूप से इसके पहले बूचड़खाने स्थापित किए जाते थे.किन्तु इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बूचड़खाने स्थापित नही किये जायेगें.महानगर पालिका द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार इस बार बकरा ईद मनायी जायेगी. ज्यादा से ज्यादा लोग इस बार घर पर ही बकरा ईद मनाने की कोशिश करें अथवा प्रतीकात्मक कुर्बानी कर त्यौहार मनायें.इसके साथ ही सभी नागरिकों को ध्यान रखना चाहिए कि कहीं भी भीड़ इकठ्ठा न हो.मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया नेे नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि नियम कानून पालन कर महानगर पालिका का सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट