
अकलोली गांव के निवासियों द्वारा लाॅजिग व गेस्ट हाऊस बंद करने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2020
- 1189 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के वज्रेश्वरी देवस्थान भाग में स्थित अकलोली कुंड के आस - पास लाॅजिग व गेस्ट हाऊस तत्काल बंद करने की मांग ग्रामीणों ने निवेदन पत्र देकर भिवंडी तहसीलदार से किया है।
निवेदन पत्र के अनुसार ठाणे जिला में लगातार कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है.अकलोली गांव स्थित कुंड के आस - पास दर्जनों लाॅजिग व गेस्ट हाऊस है.जिसमें ज्यादातर ग्राहक वसई-विरार, मुंबई, ठाणे, भिवंडी, नालासोपारा आदि शहरों से आते है जिसके कारण गांव परिसर में कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव फैलने से इनकार नहीं किया जाता है.इस भय से नागरिकों ने भिवंडी तहसीलदार शंशिकात गायकवाड़ से लाॅजिग व गेस्ट हाउस तत्काल बंद करने की मांग किया गया है इस अवसर पर अकलोली ग्राम पंचायत के उपसरंपच योगेश पाटिल, विकास पाटिल, यतिन पाटिल, चंद्रकांत पंधारे, अमित राऊत आदिगांव के निवासी उपस्थित थे। वही पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द फैसला नहीं लिया तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
रिपोर्टर