बाइक के धक्के से राखी पहुचाने जा रहे युवक की मौत

पिंडरा ।। फुलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाजार में दोपहर डेढ़ बजे के लगभग बाइक के धक्के से पुनीत भारती 23 वर्ष की मौत हो गई। वह अपने ननिहाल माँ की राखी पहुचाने जा रहा था।

बताते हैं कि नुआंव थाना  केराकत निवासी पुनीत भारती सुबह घर से बाइक से निकला तो पहले पिंडराई  स्थित अपने भाई के ससुराल अपनी भाभी को छोड़ने के  बाद  कुआर स्थित अपने ननिहाल माँ के द्वारा अपने भाई को भेजी गई राखी पहुचाने के लिए निकला। कुआर बाजार में रुककर मिठाई खरीदने के बाद ज्यो ही सड़क पार कर अपने बाइक के पास पहुचने वाला था। तभी बाबतपुर के तरफ से तेज रफ्तार में आये बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद एक बाइक पर सवार तीनो युवक भी सड़क पर गिर गया। जब भीड़ लग गई और बाजार के लोग कुछ समझ पाते तब तक एक बाइक पर सवार तीनो लोग भाग निकले। सूचना पर पहुची पुलिस ने उसके पास से मिले डीएल व मोबाइल के सहारे उसकी शिनाख्त की। ढेर घण्टे बाद थाने पर पहुचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता बुद्धू की पहले ही मौत हो चुकी है।  दो भाइयों में दूसरे नम्बर के पुनीत अविवाहित था और मजदूरी कर जीवन यापन करता था। बड़ा भाई रिंकू भारती पंजाब के एक प्राइवेट सेक्टर में काम करता है। वही इन दिनों वही है। मृतक को कोई सगी बहन नही है और चचेरी बहन से राखी बंधवा कर घर से निकला था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट