तैराकी अभ्यास में हुए विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला

अम्बेडकरनगर ।। तैराकी का अभ्यास करते समय हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया ।मामले की रिपोर्ट इब्राहिमपुर थाने पर दर्ज कराई गई है। घटना ग्राम खूखूतारा की है। जहां पर बीते गुरुवार को ग्राम के अवनीश सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह जिनका अपना निजी तालाब है जिसमे वह प्रतिदिन तैराकी का अभ्यास करने जाते हैं साथ मे ग्राम के अन्य लड़के भी जाते थे कि बीते गुरुवार को जब तैराकी का अभ्यास अवनीश सिंह करके निकले की इस बीच अभिषेक चिल्लाया कि विकास सिंह मुझे डुबो रहा है। जिसपर अवनीश ने विकास को डांट कर भगा दिया जिसकी रंजिश को लेकर विकास ने रास्ते मे अवनीश पर हमला कर घायल कर दिया और धमकी दी।पुलिस ने सुस्संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट