उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला द्वारा सभा का आयोजन

भिवंडी  विश्व व्यापी महामारी कोविड 19 के संकट से पूरे देश में लाकडाउन लगाये जाने पर करीब 5 महीने से कहीं कोई सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यों पर सरकार द्वारा पाबंदी लगने से उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव ने सरकार के आदेशों का पालन करते हुये संघ की सभी शाखाओं में होने वाले कार्यक्रमों व मीटिंगो को स्थगित कर दिया था.कोरोना संकट की स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है जिससे उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला द्वारा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के मार्गदर्शन में भिवंडी जिला अध्यक्ष रामदेव यादव द्वारा खदान रोड आसबीबी वी जी पाटिल बिल्डिंग स्थित संघ के कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक रखी गया. इस अवसर पर संगठन व सामाजिक कई विषयों चर्चा की गयी.इस मीटिंग में जिलाध्यक्ष रामदेव यादव ,लल्लन यादव , श्यामपाल यादव , शिवबहादुर यादव ,वासुदेव यादव , संघ की शुभचिंतक सुग्गीदेवी यादव , पत्रकार दिनकर गायकवाड़ आदि लोग उपस्थित थे.इस मीटिंग की अध्यक्षता विशेष अतिथि संघ के राष्ट्रीय सचिव सुभाष यादव ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट