नहीं रहे पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी

सुइथाकला, जौनपुर ।सुइथाकला क्षेत्र के ऊंचगांव ग्राम सभा के निवासी पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरीश चंद्र पांडे जी का 16 अगस्त 2018 की सुबह 3:15 पर एसजीपीजीआई लखनऊ में कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया । आपका संपूर्ण जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा ।आपकी आरंभिक शिक्षा अपने गांव में ही तथा उच्च शिक्षा गोरखपुर  विश्वविद्यालय से प्राप्त की। आपने शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कुशलता पूर्वक कार्य किया ।


सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी  तथा परियोजना अधिकारी अनौपचारिक शिक्षा कादीपुर,सुल्तानपुर के पद पर कार्य करने से पहले आपने श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज ,समोधपुर, जौनपुर और  और  गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गाजीपुर में भी अध्यापन का कार्य  किया था। इन सभी पदों पर कार्य करके, अवकाश प्राप्ति के बाद भी आपका शिक्षा जगत के प्रति प्रेम नहीं गया और आपने क्षेत्र के बच्चों को गुड़वत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने संकल्प की पूर्ति हेतु  सूर्यमणि चिल्ड्रन एकेडमी  की स्थापना की जिसमें  बच्चों को आधुनिक तरीके की शिक्षा देने के अलावा कुशल शिक्षित बेरोजगार लोगों को आपने सम्मानपूर्ण  रोजगार भी दिया । क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के कार्य को आपने अनवरत जारी रखा । आपके इस योगदान व मार्गदर्शन को क्षेत्रवासी कभी भूला नहीं सकते।आपकी अनुपस्थिति इस क्षेत्र के शैक्षणिक जगत की एक महान क्षति है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट