बरसठी पुलिस को एक सप्ताह में मिली दूसरी बड़ी सफलता

बरसठी (जौनपुर) - स्थानीय थाना क्षेत्र के पल्टू पुर तिराहे पर पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर रात बरसठी पुलिस व क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम पल्टू पुर तिराहे पर दो मोटर साईकिल से चार लोगों को आते देखा, बाइक सवार लोगो को संदिग्ध देखकर रुकने का इशारा करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने दौड़ाकर चारो को दबोच लिया। उनकी पहचान चन्दशेखर यादव पुत्र सभाजीत यादव  ग्राम  पल्टुपुर,रुपचन्द गौतम  पुत्र अभिमन्यु गौतम  ग्राम उमरम डीह,रवि गौतम  पुत्र  प्रमोद गौतम ग्राम   बसहरा,दीपक कुमार  पुत्र  संजय कुमार  ग्राम बसहरा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पैतालीस हजार रुपये, एक सैमसंग गैलेक्सी टेबलेट, एक फिंगर प्रिंट मशीन,एक रिवाल्वर, एक पिस्टल मय कारतूस के साथ चाँदी के आभूषण बरामद हुए। बताते चले कि, आरोपी 24/07/2018 को बरसठी क्षेत्र के दताव के पास नहर की पुलिया पर एक समूह कर्मचारी से लाठी डंडे से मारकर सत्तासी हजार रुपये एव मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे इस सम्बंध में थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद से पुछने पर बताया कि, बदमाश इसके पहले भी कई चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पूछ ताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि 14/07/2018 को रामपुर थाना से एक ज्वेलर्स से चाँदी से भरा बैग छीन कर भागे थे। 

तीसरी घटना रामपुर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर का बैग छीनकर भागे थे जिसमें इन्हें तीन सौ रुपये, ब्लडप्रेशर की मशीन,मोबाइल व जरूरी कागजात थे। पुलिस ने बदमाशों के ख़िलाफ़ धारा 307,411,392,3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गिरफ्तारी टीम में, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक बालेन्दु यादव, उपनिरीक्षक लव शुक्ला, कास्टेबल राकेश पटेल व श्रीप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट