
चाय वाले ने लौटाया 30 हजार रुपये से भरा पर्स
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2020
- 518 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में एक चाय वाले ने रास्ते में पड़ा 30 हजार से भरा पर्स मिलने पर उसे पर्स के मालिक को वापस करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मानकोनी नाका के पास वडापाव व चाय की दुकान चलाने वाले बालाराम केणी को गजानन पेट्रोल पम्प के पास 17 अगस्त को रास्ते के कीचड़ में एक पर्स मिला था. पर्स लेकर केणे चाय की दुकान पर चला आया. और खोलने पर उसमें से 30 हजार रुपये तथा कुछ दस्तावेज मिलें।
दस्तावेज के आधार पर केणे ने पर्स में रखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जो कल्याण नाका स्थित रहने वाले सुमित गुप्त का था.सुमित गुप्ता ने बताया कि वह 17 अगस्त को मुंबई जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाले गजानन पेट्रोल पम्प पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका था तथा मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया था. इसी दरम्यान उसका पर्स कही गिरा गया था। जिसमें 30 हजार रुपये तथा कुछ जरुरी दस्तावेज थे. बाला राम केणे को सही जानकारी मिलने पर रुपए से भरा पर्स सुमित गुप्ता को सौंप दिया है। बालाराम केणे की ईमानदारी की चर्चा शहर में व्याप्त है।
रिपोर्टर